नार्मदीय ब्राह्मण समाज के चुनाव सम्पन्न, मनमोहन पगारे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
इटारसी। नार्मदीय ब्राह्मण समाज इटारसी ईकाई के चुनाव श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकड़गंज इटारसी में इटारसी इकाई का चुनाव निर्विवाद संपन्न हुआ। चुनाव कराने के लिए हरदा से पधारे पर्यवेक्षक अशोक पाराशर एवं राजेन्द्र पगारे की उपस्थिति में इटारसी समाज की परंपरानुसार आम सहमति से मनमोहन पगारे को अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया,इस अवसर पर इकाई के समस्त पदाधिकारियो की घोषणा सर्वानुमति से की गई ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सचिव प्रमोद पगारे ,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र साकल्ले, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र शर्मा, कार्यक्रम सचिव हर्ष पाराशर, प्रचार सचिव सुनील राजवैद्य सलाहकार समिति में आनंद पारे, संजय सोहनी,एन एल दफ्तरी, अशोक पाराशर, कार्यकारिणी सदस्य डा अतुल पारे सुशील पाराशर, केशव प्रसाद शर्मा, कमलेश पगारे,एस एन पाराशर।इसी प्रकार महिला मंडल अध्यक्ष हेतु श्रीमती शकुन तला पारे, उपाध्यक्ष श्रीमति आरती उपाध्याय,सचिव श्रीमतिआभा शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रिचा पारे कार्यक्रम सचिव श्रीमती श्वेता पगारे एवं रामायण मंडल प्रभारी श्रीमती पुष्पा पगारे, श्रीमती अचला पारे श्रीमती मंजू पगारे, श्रीमती इंदु पगारे, श्रीमती लता साकल्ले, श्रीमती कल्पना बिल्लोरे, श्रीमती नंदा सोहनी श्रीमती विनीता पगारे, श्रीमती अर्चना सिटोके कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रफुल्ल बाला पाराशर,छमा राजवैद्य, सविता मुदगिल, शक्ति शर्मा,विधा शर्मा, सुषमा चौरे, प्रिया चौरे,लता चौरे, वैशाली पारे,इसी प्रकार युवा अध्यक्ष हर्ष चौरे, उपाध्यक्ष योगेश चौरे, सचिव विकास पगारे, सहसचिव गोपाला सोहनी, सांस्कृतिक सचिव सलोनी राजवैद्य,सेजल पाराशर मनोनीत किए गए।इस अवसर पर संरक्षक श्री आर के पारे ,दिनेश बिल्लोरे,अशोक पाराशर, राजेन्द्र पाराशर एवं वरिष्ठ सदस्य कमलेश पगारे,सी पी पाराशर, महिला महासभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती जया पाराशर,ओ पी चौरे, तरुण पगारे, सुधीर पगारे, मुकेश पगारे, सुशील शर्मा तथा समाज की महिलाएं,पुरुष एवं युवा भारी संख्या में शामिल हुए। दोनों पर्यवेक्षकों ने परंपरानुसार आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचन के लिए इटारसी समाज की प्रशंसा की,अंत में कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र साकल्ले ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र पाराशर ने किया।