ad

सेवा भारती ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं वाहन लोकार्पण कार्यक्रम


 

सेवा भारती ने किया  मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं वाहन लोकार्पण कार्यक्रम

इटारसी ।  सेवा भारती जिला-नर्मदापुरम द्वारा शहर इटारसी के निकटवर्ती ग्राम-धुरपन स्थित-आशा महेंद्र शुक्ल जनजातीय कन्या छात्रावास में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं वाहन लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया,। 

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं इटारसी-नर्मदा पुरम क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा , कार्यक्रम के मुख्यवक्ता के रूप में सेवा भारती  मध्यभारत प्रान्त के संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी , छात्रावास की संरक्षिका श्रीमती आशा महेन्द्र शुक्ला दीदी, पूर्व डीजीपी  महेन्द्र शुक्ला , कार्यक्रम के अतिथि के रूप में नगर के वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी  कैलाश शर्मा , वरिष्ठ उद्योगपति व समाजसेवी  विजय अग्रवाल , सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री सतीश सावरिया जी, छात्रावास के  सचिव  गुरप्रीत (सोनू) बिंद्रा मुख्य रूप से कार्यक्रम में मंचासीन रहे। मंचासीन अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता एवं विधा की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं दीप प्रज्जवलित कर उनके श्रीचरणों में नमन किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सेवा भारती, मध्यभारत प्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने अपनें उद्बोधन में कहा कि-सेवा भारती संगठन अपनें मूल शब्द " सेवा " को सार्थक करते हुए सामाजिक क्षेत्रों में अपनीं सेवा व समर्पण के माध्यम से पिछड़े हुए गरीब, जरूरतमंद सामाजिक जनों को अपनीं ओर से विभिन्न प्रकार से सेवाएं प्रदान कर समाज व राष्ट्र उत्थान के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण अभूतपूर्व योगदान दे रहा है, सनातन धर्म की रक्षा हेतु वर्तमान समय में तीव्र गति से समाज में किए जा रहे कन्वर्जन, धर्म परिवर्तन की रोकथाम में भी अपनीं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, गरीब व जरूरतमंद परिवार जनों के बच्चे-बच्चियों, छात्र-छात्राओं को संगठन के " विद्या भारती " उपक्रम के माध्यम से न्यूनतम शुल्क में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान उनके भविष्य को उज्ज्वल कर रहा है, उन्होनें यह भी कहा कि-यह सेवा भारती, धुरपन जनजाति छात्रावास भी इसका एक प्रत्यक्ष उद्धारण है।  

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम-विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा कि-जैसा कि " सेवा भारती " संगठन अपनें मूल शब्द से ही " सेवा " के भाव को प्रगट करता है, अर्थात यह एक ऐसा वृहद स्तरीय, व्यापक व सशक्त संगठन है जोकि निरन्तर समाज के गरीब व जरूरतमंद परिवार जनों, बेटे-बेटियों छात्र-छात्राओं के विकास व उत्थान में लगा हुआ है, चाहे वह आर्थिक क्षेत्र हो, शिक्षा क्षेत्र हो या चिकित्सा का क्षेत्र हो, प्रत्येक क्षेत्रों में सेवा भारती अपनें दानदाताओं व सहयोगियों के सहयोग से निरन्तर अनवरत अपनीं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इन उद्बोधनों के पश्चात छात्रावास की छात्राओं ने एकल गीत गायन व धार्मिक व राष्ट्र भक्ति गीतों की धुनों पर विभिन्न ग्रुपों नें सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी, तत्पश्चात कार्यक्रम की अंतिम बेला में मुख्य अतिथियों द्वारा सेवा भारती, छात्रावास की अधीक्षका, साहिकाओं व संस्कार केंद्रों की संचालिकाओं को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संस्था के मेधावी छात्र-छात्राओं, जिहोनें शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें प्रमाण पत्र व पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

  इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने किया एवं आभार नगर पालिका परिषद, इटारसी के उपाध्यक्ष व छात्रावास समिति के श्री निर्मल सिंह राजपूत जी ने किया। तत्पश्चात संस्था को प्रदत्त वाहन को चालू कर ब्राम्हण के मंत्रोच्चार, स्वस्ति वाचन के साथ वाहन पर माल्यार्पण कर श्रीफल तोड़ कर विधिवत उसका लोकार्पण किया गया, तत्पश्चात सेवा भारती छात्रावास परिसर में " एक पेड़ माँ के नाम " अभियान अंतर्गत प्रकृति, वायु संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न जगहों पर आम के पौधे रोपित किये गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवा भारती जिला पूर्णकालिक देवेंद्र धुर्वे , युवाम सेवा भारती के जिला संयोजक  आशीष भदौरिया ( मासाब ), पार्षद कीर्ति दुबे,  समिति सदस्य श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया, युवाम सेवा भारती इटारसी नगर संयोजक तुषार कोठारी,  रंजीत परदेशी,  रमेश जगदेव,  मयूर मालवीय, विनोद कुशवाहा, आलोक तिवारी, अरुण, राकेश मालवीय,आशीष पटेल ,अरुण गुर्जर एवं विभिन्न संस्कार केंद्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं, शिक्षिकाएं एवं छात्रावास की सभी छात्राएं एवं उनके परिजन उपस्थित थे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post