मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई इटारसी ने मित्रता दिवस मनाया
इटारसी । मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई इटारसी ने रविवार 3 अगस्त को स्थानीय रेस्टोरेंट में मित्रता दिवस मनाया और फ्रेंडशिप बैन्ड बाँध कर एक दूसरे को मित्रता दिवस की बधाई दी. साथ ही एक महत्वपूर्ण मीटिंग का भी आयोजन किया जिसमें संगठन के आगे के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई. अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने नये जुड़े सदस्यों को संगठन की स्थापना और उद्देश्यों से अवगत कराया और संगठन की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई. मीटिंग में अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता सचिव डॉली गुप्ता वर्षा अग्रवाल भावना अग्रवाल आशा भारद्वाज रीना बंग अर्चना अग्रवाल विनीता अग्रवाल सपना अग्रवाल पूजा अग्रवाल दमयन्ती सैनी जयश्री आदि उपस्थित रहीं।
Tags:
समाचार