भगवान भोलेनाथ का श्रंगार स्वयंभू पार्थेश्वर महादेव स्वरूप में किया
हरदा । पवित्र सावन माह के चतुर्थ एवं अंतिम सोमवार के अवसर पर हरदा मंडी प्रांगण स्थित श्री पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रंगार हुआ, जिसमें महादेव अपने दिव्य स्वयंभू पार्थेश्वर महादेव स्वरूप में दिखाई दे रहे हैं।
कलाकार जयकृष्ण चांडक का इस मंदिर में विगत इक्कीस सालों में सतत् सौवां श्रृंगार है, करीब आठ घंटे लगे पूर्ण करने में,,, श्रृंगार में मिट्टी, रंग, काली पोलिथीन, दीपक और बुरादा का उपयोग किया है, भाई रोहित सोनी, सुरभि राजपूत, कल्पना पंवार का सहयोग रहा।
Tags:
समाचार