नर्मदापुरम नगर मंडल की तिरंगा यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न पदाधिकारियों को दी जिम्मेदारी
नर्मदापुरम | भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक संपन्न हुई |
मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया की पार्टी 10 से 15 अगस्त तक विभिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान सामूहिक तिरंगा यात्रा विभाजन विभीषिका 14 अगस्त एवं 16 अगस्त को स्व.कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती एवं स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्य तिथि व अन्य कार्यक्रम किये जाने है। इन संदर्भ को लेकर जिला भाजपा कार्यलय में बैठक संपन्न हुई |
बैठक में जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णें जी ने बताया की सभी कार्यकर्मो में शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ बढ़ चढ़कर सम्मिलित हो तथा "हर घर तिरंगा" अभियान में तिरंगा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मंडल के प्रभारी जिले के कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी जी ने आगामी कार्यकर्मो को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कार्यक्रमों को उत्साह से करने का मार्गदर्शन दिया।
सोशल मीडिया जिला संयोजक श्री गजेन्द्र चौहान जी ने सोशल मीडिया आईटी के टैक्निकल विषयों को बताया एवं मन की बात कार्यक्रम में मंडल ने शत प्रतिशत बूथों पर एंट्री करने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे , यात्रा प्रभारी रामनरेश चौहान , समाज सेवी नीरजा फोजदार ,पूनम मेषकर मंडल उपाध्यक्ष बिंदिया मांझी , अनुजा मिश्रा , हिना अली , अर्पित मालवीय , मनीष शर्मा ,ज्योति डेहेरिया ,चमन पूरी ,महेश मेषकर , रिंकू शर्मा , राजकुमार पटेल , विष्णु मालवीय , जयवाला निगम, श्रीराम सगर , राजू आसरे , सहित अन्य मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे |
मंच का संचालन मंडल महामंत्री महेश बाबरिया एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष सौरभ सूर्य ने किया |