राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया स्टेट आईकॉन सारिका को सम्मानित
भोपाल । इंटीग्रेटेड पोंलिंग बूथ मेनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंचायत उपनिर्वाचन मे प्रभावशाली जनजागरूकता के लिये राज्य निर्वाचन आयोग की स्टेट आईकॉन सारिका घारू को राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया । निर्वाचन भवन मे आयोजित कार्यक्रम में सारिका को यह सम्मान प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर आयोग के सचिव श्री अभिषेक सिंह, अवर सचिव डॉ सुतेश शाक्य , अवर सचिव श्रीमती संजू कुमारी , प्रियंका त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
सारिका ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के पेपरलेस इलेक्शन के नवाचार को आम लोगों तक पहुंचाने प्रदेश में फ़्लैश मॉब, पपेटशो, लोकनृत्य, गीतो के माध्यम से गतिविधियां कीं । राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव तथा आयोग के सचिव श्री अभिषेक सिंह के निर्देशानुसार वे इस वर्ष के अंत में होने वाले पेपरलेस पंचायत उपचुनावों के लिये निरंतर जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं ।