श्री कृष्ण बाल लीला और छप्पन भोग उत्सव का भव्य आयोजन हुआ
इटारसी । बुढ़ी माता मंदिर प्रांगण में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर परम पूज्य श्री सुनीलानंद जी महाराज के मुखारविंद से श्री राम जी की कथा सभी भक्तों ने सुनी एवं श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पंचम दिवस पर श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओ की कथा सुन सभी श्रद्धालु जन भक्ति भाव से भाव विभोर हो गये। आज श्री कृष्ण की बाल लीलाओ के साथ मटकी फोड़ एवं छप्पन भोग का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। सभी भक्तजन नृत्य करते हुए उत्सव मे शामिल हुए।
श्री कृष्ण जी की नृत्य झांकी देख सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध होकर आनंदित हो उठे।
कल छठवे दिवस के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मणि विवाह का आयोजन किया जायेगा।
अतः अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं ।
आज कथा श्रवण में बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रही ।
Tags:
समाचार