ad

41वें वर्ष में विपिन जोशी स्मारक समिति शिक्षक सम्मान समारोह आज : प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा मुख्य अतिथि, मनीष राजौरिया विशिष्ट अतिथि एवं अनंत गंगोला रहेंगे मुख्य वक्ता


41वें वर्ष में विपिन जोशी स्मारक समिति शिक्षक सम्मान समारोह आज : प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा मुख्य अतिथि, मनीष राजौरिया विशिष्ट अतिथि एवं अनंत गंगोला रहेंगे मुख्य वक्ता

अनंत गंगोला को सर्वोच्च सरस्वती पुत्र सम्मान सहित कुल 40 शिक्षकों का होगा सम्मान

इटारसी। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में देश प्रदेश की ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी प्रमोद पगारे द्वारा वर्ष 1985 में स्थापित एवं प्रवर्तित संस्था विपिन जोशी स्मारक समिति का 41वें वर्ष में शिक्षक सम्मान समारोह आज शाम आयोजित होगा। होशंगाबाद रोड़ स्थित दी पार्क क्लब एंड रिसॉर्ट में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजन होगा। इस वर्ष आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा रहेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष राजौरिया, मुख्य वक्ता डॉ अनंत गंगोला एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिभा विजय दुबे (काकू भाई), पूर्व सुधार न्यास अध्यक्ष अरविंद मालवीय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत पांडेय रहेंगे।

ज्ञात हो कि समिति का सर्वश्रेष्ठ सरस्वती पुत्र सम्मान इस वर्ष अनंत गंगोला अहमदाबाद को प्रदान किया जाएगा। श्री गंगोला समाजशिक्षा और आदिवासी जनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतीक के रूप में पहचाने जाते हैं। वही आयोजन के मुख्य अतिथि राजीव वर्मा प्रख्यात सिनेमा कलाकार हैं जिन्होंने मैने प्यार किया, दीदार, हम साथ साथ है, ये रास्ते है प्यार के जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि मनीष राजौरिया, चेयरमैन, कैरियर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी और सशक्त नाम है। अपने प्रेरणादायी नेतृत्व से उन्होंने हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा दी है। 

विपिन जोशी स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश के साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समिति सदस्य कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। 

समारोह का मुख्य आकर्षण: पदप्रक्षालन और महाआरती

​इस वर्ष के आयोजन का सबसे खास पहलू चयनित शिक्षकों का पद प्रक्षालन और सामूहिक महाआरती है, जो गुरुओं के प्रति सम्मान की एक अनूठी परंपरा को दर्शाता है। यह आध्यात्मिक और भावनात्मक पल शिक्षकों के सम्मान में एक अद्भुत रोमांच और गौरव का अनुभव देगा।

समिति के अध्यक्ष रमेश के. साहू (एडवोकेट)सचिव विनीत चौकसे, कोषाध्यक्ष नीलेश जैन सहित वरिष्ठ सदस्यों  ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची पूर्व में जारी कर दी थी। इस सूची में देश के विभिन्न हिस्सों और शिक्षण संस्थानों से जुड़े शिक्षकों के नाम शामिल हैं, जिनमें प्राथमिक शिक्षकों से लेकर प्रोफेसर और प्राचार्य तक शामिल हैं। ​सरस्वती पुत्र सम्मान के साथ ही आयोजन में ज्ञानगंगा सम्मान, विवेक सागर सम्मान, कर्मा रत्न सम्मान, अर्जुन सम्मान, सांदीपनी सम्मान, विश्वामित्र सम्मान सहित अन्य श्रेणियों के तहत कुल 40 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

​कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति स्वर मालिका म्यूजिक क्लास, इटारसी के शिष्यों द्वारा दी जाएगी और पंडित सरवन नगाइच के सानिध्य में  स्वस्ति वाचन किया जाएगा। समिति ने शहर के सभी नागरिकों से इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिक्षकों का उत्साहवर्धन करने और कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post