इटारसी। शहर में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह चरम पर है। इस साल, चिंतामणि गणेश सार्वजनिक मंडल ने एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की है। मंडल ने इस वर्ष गणेशोत्सव में सिर्फ धार्मिक आयोजन तक सीमित न रहकर उन लोगों को भी सम्मान किया जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मंडल के द्वारा रविवार को गणेशोत्सव के दौरान एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र विधानसभा डॉ सीतासरन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी प्रमोद पगारे, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, सर्वब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं सेवाभावियों का सम्मान किया। मंडल ने उन सेवाभावी, जनहितैषी और सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोगों का सम्मान किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है।
इस क्रम में गौ सेवक विक्रम यादव, दीपू पटोरिया, कुत्तों की देखरेख रखरखाव के लिए करण राजपूत, हेल्पिंग हैंड, नगर टोली, विनोद चौधरी रेलवे, रिंकू सीताराम, अभिषेक राजपूत कर भाल सो हो भला जैसी शख्सियतों का सम्मान किया गया।
सेवा और सम्मान का संगम
चिंतामणि गणेश मंडल का मानना है कि गणेशोत्सव सिर्फ पूजा-पाठ का पर्व नहीं है, बल्कि यह समाज में सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने का भी अवसर है। इसी सोच के साथ, यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है ताकि उन गुमनाम नायकों को पहचान मिल सके जो बिना किसी लालच के समाज को बेहतर बनाने में लगे हैं। इस पहल का उद्देश्य लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करना और एक सकारात्मक माहौल बनाना है। यह खबर शहर में एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगाती है और दिखाती है कि धार्मिक आयोजन भी सामाजिक जिम्मेदारी के साथ जुड़कर एक नया आयाम ले सकते हैं।