विधायक महोदय की उपस्थिति में *निनाद सिंगर्स* की बैठक सम्पन्न
इटारसी । दीपावली के शुभ अवसर पर निनाद सिंगर्स इटारसी के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया के निवास पर किशोर दा के बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की बढ़ी हुई तारीख के निर्धारण के संदर्भ में बैठक आयोजित की गयी।
*निनाद सिंगर्स* के सचिव अमिताभ बैस ने बताया कि ग्रुप के संरक्षक इटारसी के लोकप्रिय विधायक डाॅ सीताशरण शर्मा ,ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
ग्रुप के सदस्य शशांक बैसाखिया,संजय दीवान,चंद्रेश मालवीय,विशाल पांडेय ने बताया कि तकनीकि समस्या के कारण पूर्व घोषित तिथि 12 अक्टूबर के स्थान पर 9/11/25 (रविवार) को कार्यक्रम किया जायेगा।
समूह के सभी गायक कलाकार प्रदेश के इस प्रसिद्ध किशोर दा के गीतों के कार्यक्रम में दीपावली पश्चात पुनः पुरजोर से जुट जायेंगे।
आलोक गिरोटिया
अध्यक्ष
निनाद सिंगर्स,इटारसी
.jpg)
