ad

इटारसी में पहली बार दिव्यांगों द्वारा आयोजन, दिव्यांग किर्केट प्रतियोगिता 12 जनवरी को गांधी स्टेडियम में “उम्मीद 2026”


 

इटारसी में पहली बार दिव्यांगों द्वारा आयोजन, दिव्यांग किर्केट प्रतियोगिता 12 जनवरी को गांधी स्टेडियम में “उम्मीद 2026”

स्वर्गीय किशनचंद जी मिहानी की स्मृति में मिहानी परिवार द्वारा समस्त पुरस्कार दिए जाएंगे

इटारसी। दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा, आत्मबल और आत्मनिर्भरता को समर्पित कार्यक्रम “उम्मीद 2026” का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को गांधी स्टेडियम, इटारसी में किया जाएगा। यह आयोजन इटारसी में पहली बार हो रहा है, जिसकी विशेषता यह है कि इसका संपूर्ण आयोजन और संचालन स्वयं दिव्यांगजनों द्वारा किया जाएगा।

समाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गठित व्यवस्था/व्यवस्थापक समिति में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जितेंद्र ओझा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिहानी, सतप्रीत छाबड़ा, गोपाल सिद्धवाणी, कुलभूषण मिश्रा, बल्लू भैया, जफर सिद्दीकी एवं विष्णु शंकर डैनी पांडे शामिल हैं।

कार्यक्रम में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं के समस्त पुरस्कार स्वर्गीय किशनचंद जी मिहानी की स्मृति में मिहानी परिवार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

“उम्मीद 2026” इटारसी के खेल एवं सामाजिक जीवन में एक नई मिसाल बनेगा। आयोजकों ने नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमियों से गांधी स्टेडियम पहुंचकर दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post