जहां नागरिक, वहीं नगरपालिका: इटारसी में मैदान में उतरी नगर सरकार
वार्ड 33 से समाधान अभियान का आगाज़, नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने खुद सुनी जनता की पीड़ा
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी ने शहर की जनता को राहत देने के उद्देश्य से *“जहां नागरिक, वहीं नगरपालिका”* अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत नगर सरकार अब कार्यालयों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सीधे वार्डों में पहुंचकर नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेगी। अभियान का शुभारंभ बुधवार 24 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 33 से हुआ, जहां नीमेश्वर मंदिर परिसर में समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे स्वयं मौजूद रहे और अधिकारियों को साथ बैठाकर नागरिकों की शिकायतें सुनीं। नाली, सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, अवैध नल कनेक्शन और स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। कई मामलों में नपाध्यक्ष ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस शिविर में पार्षद राजेश्री धूरिया, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, वार्ड 26 पार्षद कुंदन गौर, रमेश मांझी, कृष्णकांत शर्मा, राजस्व निरीक्षक गजेंद पांडे, रविंद जोशी, संजय दुबे जलकार्य विभाग व अन्य मौजूद थे।
नरेंद्र नगर निवासी पुष्पा लोवंशी ने गोहिया गली में नाली निर्माण की मांग रखी। मुन्नालाल परदेशी ने परदेशी किराना के सामने स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। राठी कॉलोनी के नागरिकों ने कॉलोनी को नगरपालिका को हैंडओवर कराने की मांग उठाई, वहीं नरेंद्र नगर–जुझारपुर मार्ग पर अवैध चबूतरा हटाने की शिकायत भी सामने आई।
वार्ड में कई दिनों से सड़क पर खड़ी कार की शिकायत पर नपाध्यक्ष ने वार्ड सुपरवाइजर कैलाश कुमार को कार मालिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। महिला बबली राजपूत ने अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। बैरी बाबा से साहू मेडिकल तक मुख्य नाली निर्माण को लेकर नपाध्यक्ष ने इंजीनियर को सात दिवस के भीतर स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए।
शिविर में अवैध नल कनेक्शन का मामला भी जोरदार ढंग से उठा। नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में 300 से अधिक मकान हैं, जबकि रिकॉर्ड में केवल 150 नल कनेक्शन दर्ज हैं। इस पर नपाध्यक्ष ने पंप ऑपरेटर को घर-घर जाकर जांच कर सूची सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नलों से लाल पानी आने और कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंचने की शिकायतें भी दर्ज की गईं।
रेलवे ठेकेदार रवि तिवारी द्वारा खाना बनाने के बाद बची गंदगी सड़क पर फेंकने से बदबू फैलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग को ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। आशीर्वाद कॉलोनी के नगरपालिका हैंडओवर को लेकर उठे सवालों पर नपाध्यक्ष ने जांच कराने का आश्वासन दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्पष्ट किया कि “नगरपालिका अब जनता को दफ्तरों के चक्कर नहीं कटवाएगी। समस्याएं वहीं सुनी जाएंगी, जहां नागरिक रहेंगे। यह अभियान शहर के हर वार्ड में चलेगा।
.jpg)
