श्रीमती कुसुम मालपानी की प्रतिमा का अनावरण समारोह हुआ : शिक्षा के महायज्ञ में आहुति देने वाले व्यक्तियों का कुल भवसागर पार हो जाता है- पूज्य राधा कृष्ण महाराज
इटारसी। कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य कक्ष में श्रीमती कुसुम मालपानी की प्रतिमा का अनावरण अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास गो वत्स राधा कृष्ण महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं विजय मालपानी, प्रदीप मालपानी तथा मालपानी परिवार विशेष रूप से उपस्थित था। पूज्य महाराज राधा कृष्ण जी ने अपने संबोधन में कहा कि जो व्यक्ति और परिवार शिक्षा दान के महायज्ञ में कार्य करते हैं और उसमें भी कन्या शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हैं उनके परिवार और वह स्वयं भवसागर पार हो जाते हैं। पूज्य राधा कृष्ण महाराज ने कहा कि मैं भारत के कई प्रान्तों में जाता हू। दुनिया के कई देशों में भी जाता हु। परंतु उन्हें इटारसी में आकर अद्भुत आनंद की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में अच्छे लोगों की बहुत कमी है और डॉक्टर सीतासरन शर्मा जैसे लोग यदि राजनीति में रहेंगे तो राजनीति शुद्ध रहेगीम वरना भगवान मालिक है। उन्होंने डॉक्टर शर्मा और मालपानी परिवार द्वारा कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण एवं संचालन में सहयोग दिए जाने हेतु प्रसन्नता व्यक्त की। पूज्य महाराज ने कहा कि पुत्री पवित्र किये कुल दोउ। राजा जनक ने यह बात सीता जी को कही थी की पुत्री किसी भी परिवेश में होम किसी भी परिवार में हो। परंतु वह दो कुलों को पवित्र करती है। महाराज जी ने कहा कि कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसके लिए उन्होंने प्रबंधन को बधाई दी। प्रारंभ में श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के संबंध में कहा कि जब वे 2006 में विधायक थे तब इटारसी में गर्ल्स एजुकेशन की बड़ी समस्या थी और जब उन्होंने यह प्रस्ताव मालपानी परिवार को दिया तब मालपानी परिवार के श्री विजय मालपानी ने स्कूल भवन बनाने की स्वीकृति दी। एवं आर्थिक सहयोग भी दिया। पूज्य महाराज जी को स्मृति चिन्ह डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं प्रदीप मालपानी ने भेंट किया ।आभार प्रदर्शन स्वर्गीय श्रीमती कुसुम मालपानी के पति वरिष्ठ समाजसेवी विजय मालपानी दिल्ली ने व्यक्त किया और कहा कि प्रतिमा अनावरण के लिए पूज्य महाराज जी ने समय दिया हम आभारी हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति एवं बड़ी मात्रा में उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया । प्रारंभ में पूज्य महाराज जी का पुष्पहारों से स्वागत डॉक्टर सीतासरन शर्मा, प्रदीप मालपानी, हिंदी विभाग के प्राचार्य हरीश मालवीय एवं अंग्रेजी विभाग की प्राचार्य श्रीमती रोहिणी मजूमदार ने कियाम कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन समिति के सचिव प्रमोद पगारे ने किया एवं कुसुम मालपानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की विकास यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
.jpg)
