एसडीएएम महाविद्यालय में सांदीपनी स्कूल के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण किया
सिवनी मालवा । सांदीपनी स्कूल के छात्र-छात्राओं को सिवनी मालवा शहर के प्रतिष्ठित एस डी ए एम महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जहां उन्हें उच्च शिक्षण संस्थाओं की कार्य प्रणाली से परिचित कराकर विद्यार्थियों को उनके कैरियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया महाविद्यालय में उन्हें पुस्तकालय, कंप्यूटर लेब,भौतिक विज्ञान लेब, रसायन विज्ञान लैब,जीव विज्ञान लेब, वनस्पति विज्ञान लेब, प्राणी विज्ञान लेब, स्मार्ट क्लासरूम इत्यादि स्थानों का भ्रमण कराया गया महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को भविष्य में विषय चयन और उच्च शिक्षा के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी भ्रमण के दौरान छात्र-छात्रा केवल सैद्धांतिक ही नहीं,बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर रहे थे जैसे की डिजिटल शिक्षा के उपकरण देखकर उनका अनुभव करना।विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने उन्हें बताया कि,12 वीं के बाद कैरियर के कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और अन्य कोर्स शामिल हैं, जिससे अक्सर छात्र-छात्राएं असमंजस में पड़ जाते हैं। यही कारण है,कि 12 वीं के बाद विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन बेहद ज़रूरी हो जाता है।स्कूल से कॉलेज में कदम रखना और साथ ही सही कोर्स चुनना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है इसीलिए विद्यार्थियों को सही निर्णय लेना चाहिए, यदि जो कोर्स आप बाहर करना चाहते हैं वह आपके शहर में उपलब्ध है तो आप यहीं रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर अपने कैरियर पर फोकस कर सकते हैं।मंच का संचालन कंप्यूटर डिपार्टमेंट की समरीन खान मैडम ने किया महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा सभी आए हुए अतिथियों रघुवीर अशवारे जितेंद्र यादव कविता विमला सुनील यादव, राजकुमार मांडवी,जितेंद्र कपूर,आदित्य चौहान, बृजमोहन साहू का स्वागत किया गया, और भेंट प्रदान की गई।सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार दिया गया।
सांदीपनी विद्यालय की ओर से सुनील यादव ने महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
.jpg)
