ad

श्री अटल बिहारी वाजपेजी जी की जयंती "सुशासन दिवस" के रूप में मनाई गई



श्री अटल बिहारी वाजपेजी जी की जयंती "सुशासन दिवस" के रूप में मनाई गई

इटारसी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेजी जी की जयंती "सुशासन दिवस" उपलक्ष्य में श्री पशुपति नाथ धाम मंदिर प्रांगण में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यरूप से विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मंदिर समिति अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, महामंत्री अतुल शुक्ला, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शशांक मालवीय, पार्षद शुभम गौर, कुंदन गौर, महिला मोर्चा जिलामंत्री ममता मालवीय, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष जागृति भदौरिया, महामंत्री हेमलता क़दम, मंत्री सरला लौट, उपाध्यक्ष गोविन्द महतो, रूपेश शर्मा, हरिओम राजपूत, दिनेश कैथवास, अनिल तिवारी, किसान मोर्चा से विजय चौरे, स्वप्निल बौरासी, सीमा माधव, कीर्ति बौरासी, साधना योगी, लता अहिरवार, कृष्णा प्रजापति, सुनीता परते, पिंकी कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, कृष्णा मेहरा, शुभम यादव, वरिष्ठ आचार्य रमेश दुबे, हेमंत तिवारी, राहुल गोस्वामी, मनमोहन योगी, शुभम केवट, मोनू चौहान एवं अन्य वरिष्ठजन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post