कागज बचायेंगे, पर्यावरण बचायेंगें : दमोह में अब पेपरलेस चुनाव करवायेंगे –ब्रांड एम्बेसेडर सारिका
नर्मदापुरम । निर्वाचन आयोग अध्यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ,सचिव श्री दीपक सिंह तथा कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में सारिका द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पंचायत उप निर्वाचन जिला पंचायत दमोह सदस्य के लिये कराये जा रहे पेपर लेस प्रक्रिया के बारे में आमलोगों को जागरूक करने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसेडर सारिका घारू पपेटशो, लोककला , पोस्टर तथा अन्य गतिविधियां कर रही हैं । सारिका ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में रोचक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्य के माध्यम से मतदाता भी दमोह में पेपरलेस प्रक्रिया को रिकार्ड मतदान केद्रों पर कराये जाने के प्रति उत्साहित थे ।
सारिका ने मतदाताओं को बताया कि पेपरलेस इलेक्शन से रियलटाईम वोटर टर्नआउट देखा जा सकेगा । इसमे वोटर की पहचान डिजिटल रूप से होगी, परिवहन लागत और अन्य सामग्री की जरूरत में कमी आयेगी ।
इस अवसर पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ इस नवाचार को समर्थन देने का संकल्प लिया और रिकार्ड मतदान की बात की।
.jpg)
