सरोकार साझा मंच ने स्व. डॉ. विश्वम्भरनाथ उपाध्याय की 101वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया
इंदौर । सरोकार साझा मंच द्वारा साहित्यकार- विचारक स्व. डॉ. विश्वम्भरनाथ उपाध्याय की 101वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम समिधा शुक्ला और शुभांग शुक्ला के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
संयोजक महिमा शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए 'मेरी नज़र में मेरे पिता- ..' और ' पिता के नाम पत्र' विषय पर प्रस्तुतियाँ आमंत्रित कीं । अपने पिता की भूमिका और स्मृतियाँ सजीव करते हुए सुषमा चौरे, संगीता चौहान, करुणा प्रजापति, डॉ. अर्चना त्रिवेदी, निरुपमा त्रिवेदी,डॉ. विद्या पाराशर, मृदुला शर्मा, कृष्णा जोशी, डॉ. वंदना मिश्रा, विनीता शर्मा, वंदना शर्मा, माधुरी निगम, सुरभि शुक्ला, राखी जैन और वंदना मौर्य,
ने भावपूर्ण कविता और संस्मरण प्रस्तुत किये। करुणा प्रजापति ने डॉ मनोरमा पांडे का ऑनलाइन पत्र पढ़ा।
सभी की प्रस्तुतियों में जीवन में पिता के संरक्षण,स्नेह, त्याग और महती भूमिका के जिक्र रहे। जीवन की आपाधापी और कठिनाइयों में पिता सदृश्य महानुभावों के योगदान भी सामने आये। अपने- अपने पिता की कुछ रोचक और भावुक यादों ने सभी के चेहरों को कभी मुस्कुराहट और कभी अश्रुओं से भिगो दिया ऐसे आत्मीय पलों ने सभी को निकट ला दिया। पिता के प्रति सम्मान और समर्पण के रूप में।
इस अवसर पर स्व. डॉ. उपाध्याय की स्मृति में उनके पोस्टर का अनावरण डॉ. उपाध्याय के नाती शुभाँग शुक्ला ने किया। पोस्टर में उल्लिखित उनके कृतित्व और व्यक्तित्व का वाचन नातिन समिधा शुक्ला ने किया। पुत्री महिमा शुक्ला ने अपने आलोचक, कवि और उपन्यासकार पिता के बारे में विस्तार से उनकी जीवन यात्रा का परिचय दिया। उनके साहित्यिक रचनाओं, अकादमिक भूमिका, योगदान और उपलब्धियां का विवरण भी सामने रखा।
मंच द्वारा भारत के संविधान के महत्व के प्रति जागरूकता के प्रसार का संकल्प लिया गया। इसके प्रथम चरण के रूप में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।
अंत में महिमा शुक्ला ने ' प्रेरक श्रृंखला 'के पहले क्रम का समापन करते हुए स्व. डॉ. उपाध्याय की स्मृति को नमन कर शामिल अतिथियों के प्रति आभार किया ।
महिमा शुक्ला
अध्यक्ष
सरोकार साझा मंच, इंदौर
9589024135,
.jpg)
