ad

हौसलों की पिच पर उतरेगा आत्मविश्वास, 13 जनवरी सुबह 11 बजे होगा दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ


हौसलों की पिच पर उतरेगा आत्मविश्वास, 13 जनवरी सुबह 11 बजे होगा दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

इटारसी। खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि जज़्बे, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की पहचान है। इसी भावना को साकार करने जा रही है दिव्यांग दुनिया, जिसके तत्वावधान में कल दिनांक 13 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में वे खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जिन्होंने शारीरिक सीमाओं को अपने सपनों की राह में कभी बाधा नहीं बनने दिया। हर रन के साथ आत्मविश्वास झलकेगा और हर गेंद के साथ यह संदेश जाएगा कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि एक अलग ताकत है।

मैदान पूरी तरह तैयार, व्यवस्थापक समिति ने संभाली कमान

प्रतियोगिता को लेकर व्यवस्थापक समिति द्वारा पूरे मैदान को सुव्यवस्थित कर दिया गया है। खिलाड़ियों की सुविधा, दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा एवं खेल की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि आयोजन सफल और यादगार बन सके।

खेल के साथ समाज को मिलेगा प्रेरणा का संदेश

आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता केवल खेल आयोजन नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश देने का माध्यम है। यह मंच दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान दिलाएगा और यह सिद्ध करेगा कि अवसर मिलने पर हर व्यक्ति असाधारण प्रदर्शन कर सकता है।

शहरवासियों से अपील

संस्था ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और इस प्रेरणादायक आयोजन का साक्षी बनने की अपील की है।

जहां मैदान होगा, वहां जज़्बात होंगे…जहां संघर्ष होगा, वहीं जीत की सच्ची कहानी लिखी जाएगी।


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post