सरोकार साझा मंच की 2026 की प्रथम गोष्ठी संपन्न हुई
इंदौर । सरोकार साझा मंच की 2026 की प्रथम गोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन डॉ इंदु जैन 'इंदू' और कविता चौहान ने किया। संचालक डॉ इंदु जैन ने ' रंग बदलती दुनिया और आस के दीप ' विषय पर विचार आमंत्रित किये।
माधुरी निगम, गायत्री शर्मा ''प्रीत ' , निरुपमा त्रिवदी, कविता चौहान और इंदु जैन , काजल मजूमदार और आरती तिवारी ने कविता,गीत और गज़ल विधा में प्रस्तुतियां दीं। विषय के रोचक और जीवन की वास्तविकता के अनुभव और तथ्य सामने लाये गए। ।
मृदुला शर्मा,करुणा प्रजापति, कृष्णा जोशी, चंदा पंड्या, वंदना शर्मा, रश्मि तिवारी, संगीता चौहान और प्रतिभा तिवारी चंदा पंड्या ने दोनों विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। बदलती दुनिया के विविध रंग /पक्ष सामने आये। राजनीतिक , सामाजिक और मनोवैज्ञानिक कारण परिणामों पर चर्चा की गयी। जो कुछ कटु और स्वाभाविक परिवर्तन के उदाहरण रहे। इस रंग बदलती दुनिया में आशा के दीप से उजाला हो यही सबकी प्रस्तुति का सार रहा।
अध्यक्ष महिमा शुक्ला ने मंच के संचालन में सभी सदस्यों का सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए आव्हन किया। मंच में सक्रिय और कलाकार सदस्यों और बाल प्रतिभाओं को सम्मान पत्र भेंट किये गए।।
कार्यक्रम का समापन करते हुए आयोजक कविता चौहान ने सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
महिमा शुक्ला
अध्यक्ष
सरोकार साझा मंच इंदौर,
9589024135
.jpg)
