इटारसी में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन, कलश यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा क्षेत्र
इटारसी । मालवीय गंज स्थित श्री बुढ़ी माता बस्ती में हिन्दू समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मिलन समारोह एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों ने सहभोज में सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बुढ़ी माता मंदिर से महिला मंडल द्वारा निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल सरस्वती स्कूल पहुँची, जहाँ विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मंच पर उदासीन अखाड़ा, राजस्थान से पधारे मुख्य अतिथि महंत स्वामी गरीब दास जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज को एकजुट रहने तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जीवन दुबे (सोहागपुर), डॉ. पंकजमणि पहारिया, श्री राम आसरे वाजपेयी, मेघा दीदी, बसंत सोनी दीदी एवं रूपम दीदी मंचासीन रहीं।
कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना एवं हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। इसके पश्चात महिला मंडल द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई, वहीं छोटी बच्चियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन पर बस्ती के हिन्दू समाज के सभी वर्गों द्वारा सपरिवार सामूहिक भोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, देवेश यादव, महेश उपराले, विचित्र सिंह, निर्मल पूरी, आशीष मालवीय, अमन, आशा दीदी एवं अतुल राजपूत ने सहयोगी की भूमिका निभाई तथा अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन मनीष वाजपेयी द्वारा किया गया।
.jpg)
