करुणा साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
लखनऊ । करुणा साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में शानदार काव्य गोष्ठी विभूति खण्ड स्थित आर्यावर्ती सरोज तिवारी के आवास पर हुई । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार श्री दयानंद पाण्डेय ने की ।
मुख्य अतिथि डा० मिथिलेश तिवारी उपाध्यक्ष -बिरजू महाराज कथक संस्थान, लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा अखिल भारतीय मातृशक्ति संस्कार भारती संस्कार भारती, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ एवं चर्चित साहित्यकार श्री महेन्द्र भीष्म , श्री दिनेश चन्द्र दीक्षित, अरविन्द पाण्डेय एवं महेश चन्द्र गुप्त 'महेश' रहे ।
माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के पश्चात अल्का अस्थाना' अमृतमयी' ने शास्त्रीय राग परआधारित वाणी वंदना से सभी को भाव विभोर किया ।
तत्पश्चात निशा सिंह 'नवल', रेनू द्विवेदी, अल्का अस्थाना, आर्यावर्ती सरोज, आशुतोष 'आशु', महेश चन्द्र गुप्त 'महेश', दिनेश चन्द्र अवस्थी, महेन्द्र 'भीष्म', डा० मिथिलेश तिवारी, व दयानंद पाण्डेय ने गीत, ग़ज़ल, कविता, दोहे, छंद व हास्य-व्यंग्य के सशक्त प्रस्तुति से कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की ।
शानदार आयोजन प्रवीण तिवारी, संयोजन आर्यावर्ती सरोज व संचालन आशुतोष 'आशु' ने किया ।
इस अवसर पर प्रशान्त मिश्रा (लखनऊ विश्वविद्यालय), अमित कृष्णा श्रीवास्तव आदि अतिथि व श्रोतागण ने अपनी उपस्थिति से गरिमा प्रदान की व रचनाकारों को प्रोत्साहित किया ।
.jpg)
