श्री बूढ़ी माता मंदिर पर श्री शतचंडी महायज्ञ इस वर्ष 51 वें वर्ष में आयोजित होगा
श्री शतचंडी महायज्ञ इस वर्ष 26 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होगा
इटारसी-इस वर्ष श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में 51 वें वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 26 जनवरी दिन सोमवार से आयोजित किया जा रहा है।श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन 1 फरवरी दिन रविवार को पूर्णाहूति के साथ होगा।श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने बताया कि इस वर्ष 51 वें वर्ष में 26 जनवरी से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।श्री शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ पर गुरुनानक दाल मिल स्थित माता काली दरबार से कलश यात्रा 26 जनवरी को सुबह निकाली जायेगी।शहर की धर्मप्रेमी भगवान स्वरूपी जनता से अनुरोध है कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पूर्णलाभ अर्जित करें।कलश यात्रा के बाद 26 जनवरी को शाम चार बजे महायज्ञ के लिये अग्नि मंथन किया जायेगा।जिसके बाद महायज्ञ शुरू होगा।प्रतिदिन मंदिर परिसर में कथा का आयोजन भी दोपहर में किया जायेगा। अगर किसी को भी शतचंडी महायज्ञ में अपना सहयोग देना हो वह दान राशि भेंट कर कार्यालय से रसीद प्राप्त करें। किसी को सामग्री देना हो तो वह भी कार्यालय में संपर्क कर सामग्री दे सकते है।
.jpg)
