डॉ. राम निवास तिवारी'इंडिया' को मिला 'स्व.डी.के.शर्मा स्मृति सम्मान'
संभल। विगत रविवार को, संभल,उत्तर प्रदेश के डी.के. रिज़ॉर्ट के भव्य काव्य समारोह में दिल्ली से आये, डॉ.राम निवास तिवारी'इंडिया' को 'स्व.डी.के.शर्मा स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया गया|
इस अद्भुत और विशाल काव्य समारोह में देश के विभिन्न ८ प्रदेशों से पधारे लग भाग १५० कवियों, कवयित्रियों और शायरोंं ने भाग लिया, सम्मानित हुए तथा लगातार १३ घंटों तक साहित्य की गंगा बहती रही,जिसमें सुधी श्रोताओं ने ख़ूब डूबकी लगाई और साहित्यिक आनंद को प्राप्त किये! हिंदू जागृति मंच, संभल के द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन बहुत ही सफ़ल रहा जिसका संचालन श्री अतुल शर्मा, श्री उज्ज्वल वशिष्ठ, और श्री अजय शर्मा जी सहित अनेक प्रवीण संचालकों ने किया!!
सूचना स्रोत:-
श्रीपाल शर्मा , हिंदू जागृति मंच,संभल
Tags:
साहित्यिक समाचार
.jpg)
