परीक्षा को उत्सव की तरह मनाएं , 'परीक्षा पे चर्चा' के लिये तैयार हो जायें – सारिका
सारिका की दूरदर्शन पर विद्यार्थियो से परीक्षापूर्व लाईव चर्चा
भोपाल । आज देशभर के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक उस खास पल का इंतज़ार कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के माध्यम से उनसे संवाद करेंगे यह बात दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर लाईव टेलिकास्ट के दौरान नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दर्शक बच्चों एवं शिक्षकों से कही ।
परीक्षा पे चर्चा के पहले, दूरदर्शन एमपी पर छात्रों को प्रेरणा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की अनुशंसा पर विशेषज्ञ के रूप में सारिका को उत्तरदायित्व सौंपा गया था । कार्यक्रम की संचालक कृतिका चौबे तथा दूरदर्शन के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री महेंद्र परिहार के निर्देशन मे यह लाईव टेलिकास्ट में मध्यप्रदेश से अनेक दर्शकों ने अपनी जिज्ञासा का समाधान किया ।
कार्यक्रम के दौरान सारिका ने प्रधानमंत्री मोदी के छात्रों से संवाद के महत्व, परीक्षा के तनाव को कम करने और टेक्नोलॉजी के सही उपयोग पर जोर दिया । सारिका ने कहा कि टेक्नोलॉजी एक अवसर है. इसे अपनी परीक्षा की तैयारी और सीखने के लिए एक टूल बनाएं, न कि ध्यान भटकाने वाली चीज़। परीक्षा को बोझ नहीं, बल्कि अपने आप को परखने का एक अवसर समझें. परिवार और दोस्तों का सहयोग लें.
कार्यक्रम में छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा के लिये प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर सारिका ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक प्रतिभागिता करें और प्रधानमंत्री जी से सीखें कि कैसे परीक्षा को उत्सव की तरह मनाएं ।
.jpg)
