ad

प्रबंधक ने कहा बैंक एटीएम केंद्र की सीढ़ियों एवं रैंप पर शीघ्र रेलिंग लगेगी


 

प्रबंधक ने कहा बैंक एटीएम केंद्र की सीढ़ियों एवं रैंप पर शीघ्र रेलिंग लगेगी

इटारसी । शिक्षक कल्याण संगठन जिला नर्मदा पुरम के प्रतिनिधि मंडल ने संगठन संयोजक राजकुमार दुबे के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक देशबन्धुपुरा के मुख्य प्रबंधक सुजीत कुमार से भेंटकर,ज्ञापन सौंपकर, बैंक उपभोक्ताओं की समस्याओं को रख, उनके समाधान करवाने पर चर्चा की ।

संगठन संयोजक दुबे ने चर्चा की जानकारी देते हुए बतलाया कि बैंक उपभोक्ताओं की पुरानी पासबुकें भारा जाने पर नई पासबुक बनवाने के लिए प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है इसे पूर्ण कार्य दिवस रखा जावे।

पासबुक में एंट्री करवाने के काउंटर नंबर 5  की व्यवस्था बंद है इसे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बहाल करवाया जाए ।

हर माह की 1 से 10 तारीख के मध्य राशि लेन देन के दो काउंटर खोले जावें ताकि वरिष्ठ नागरिक उपभोक्ताओं को राहत हो। 

बैंक के एटीएम केंद्र में जाने की  सीढ़ियों एवं रैंप पर रेलिंग नहीं लगे होने से वृद्ध , घुटनों की बीमारी से पीड़ित एवं दिव्यांग बैंक उपभोक्ताओं को आवागमन में भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, इन पर तत्काल रेलिंग लगाई जावें।

बैंक प्रबंधक सुजीत दास ने जानकारी देते हुए बतलाया कि  भरी हुई पासबुक की नई प्रति बनाने का कार्य 10 जनवरी के उपरांत पूर्ण कार्य दिवस कर दिया जाएगा। 

पासबुक में प्रविष्टि करने के कार्य का प्रशिक्षण एक कर्मचारी को दिया जा रहा है जिसके चलते कुछ ही दिवस में काउंटर पांच पर पासबुक में प्रविष्टि करने की बंद व्यवस्था पुनः बहाल हो जाएगी।

बैंक कर्मचारी की मैटरनिटी लीव से लौटने के उपरांत हर माह की 1 से 10 तारीख तक दो काउंटर खोले जाने व्यवस्था  करवा दी जावेगी।

बैंक उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक एटीएम केंद्र की सीढ़ियों एवं रैंप पर शीघ्र ही रेलिंग की व्यवस्था करवा दी जावेगी। 

प्रबंधक ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को जानकारी दी की आपके जो भी सरकारी शिक्षक/कर्मचारी सेवानिवृत्त  हो रहे हैं उन्हें सूचना दें कि वे अपने बैंक जमा खाते को, पेंशनर खाते में बदलवा लें जिसके चलते उन्हें तीस लाख वाली दुर्घटना बीमा योजना का लाभ निःशुल्क मिल जावेगा।

प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंधन सुजीत कुमार को नगर में विगत दस माहों से बंद पड़े एटीएम केंद्रों की व्यवस्था 1 जनवरी से पुनः बहाल करवाने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार दुबे, अखिलेश दुबे, आनंद दीवान ,भगवती प्रसाद चौरे ,कैलाश चंद्र कुशवाहा, अनीता राठौर, शकुंतला आचार्य ,सी के शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपूत की सहभागिता रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post