इंदौर की त्रासदी से सबक ले इटारसी नगर पालिका : न्यास कॉलोनी में एक वर्ष से गंदे पानी की आपूर्ति, पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने CMO को लिखा कड़ा पत्र
इटारसी।वार्ड न्यास कॉलोनी में विगत एक वर्ष से अधिक समय से गंदा, बदबूदार एवं दूषित पानी सप्लाई होने की गंभीर समस्या को लेकर पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने नगर पालिका प्रशासन के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल एवं स्थायी समाधान की मांग की है।
पत्र में पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने उल्लेख किया है कि न्यास कॉलोनी के नागरिक लगातार उनके माध्यम से शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, किंतु हर बार अस्थायी सुधार के बाद समस्या पुनः जस की तस बनी रहती है। कभी टेंडर प्रक्रिया तो कभी पाइप लाइन बदलने का बहाना बनाकर कार्य को टाल दिया जाता है, जबकि वास्तविक समाधान अब तक नहीं हो पाया है।
पार्षद ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विषय में वे कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से अधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को लीकेज एवं जर्जर पाइप लाइन बदलने के निर्देश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद आज तक ठोस कार्यवाही नहीं होना नगर प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
पत्र में हाल ही में इंदौर में दूषित पानी से हुई दुखद मृत्यु की घटना का हवाला देते हुए चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते इटारसी में स्थिति को नहीं सुधारा गया, तो भविष्य में यहां भी गंभीर एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पिछले छह माह से लगातार दूषित पानी की शिकायतें आ रही हैं, जो सीधे-सीधे नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए खतरा है। उन्होंने नगर पालिका से संपूर्ण पाइप लाइन की तकनीकी जांच, लीकेज वाली लाइनों के तत्काल परिवर्तन तथा स्वच्छ पेयजल की सुनिश्चित आपूर्ति की मांग की है।
पत्र के अंत में पार्षद ने चेताया है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया और भविष्य में कोई भी अप्रिय या जनहानि की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी पूर्ण नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी संबंधित विभाग और अधिकारियों की होगी।
न्यास कॉलोनी के नागरिकों ने भी नगर पालिका से मांग की है कि इटारसी में इंदौर जैसी स्थिति बनने से पहले ठोस कदम उठाए जाएं।
.jpg)
