स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा
सिवनी मालवा । शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती "युवा दिवस" के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है । उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार दिनांक 06 जनवरी को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं ने निबंध लेखन किया। 07 जनवरी को विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर आधारित वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। 08 जनवरी को स्वच्छ राष्ट्र, स्वस्थ समाज अभियान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ उमेश कुमार धुर्वे ने सभी छात्राओं को प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रभारी श्री धीरेन्द्र दुबे तथा कु. आकांक्षा पाण्डेय ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन का आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री मनोज कुमार प्रजापति, श्री रजनीश जाटव, डॉ सरिता नागवंशी डॉ. पदम शर्मा, डॉ. मनीष दीक्षित, डॉ. गजेंद्र कुमार वाईकर तथा सभी प्राध्यापक, स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
.jpg)
