कव्वाली एवं लंगर का शानदार आयोजन अंजुमन स्कूल में आज
इटारसी । स्थानीय अंजुमन स्कूल में होगा कव्वाली एवं लंगर का शानदार प्रोग्राम समाजसेवी आरिफ खान चिश्ती ने बताया हज़रत अली का जन्मोत्सव विश्व भर में उनके अनुनियों द्वारा मनाया जाता है, इस उपलक्ष्य पर दिनांक 04/01/2026 रात्रि 08:00 बजे से लंगर एवं क़व्वाली का आयोजन अंजुमन स्कूल इटारसी में किया जा रहा हे, जिसमे नवयुवा क़व्वाली श्री शाहरुख़ वारसी प्रस्तुति देंगे एवं साथ ही मुख्यअतिथि के रूप सर्व धर्म सद्भावना समिति के संरक्षक बशारत खान, सदर डॉक्टर सूफी राज जैन अयूब खान सदर अंजुमन स्कूल इटारसी, एवं फ़िरोज़ खान चिश्ती, ताज खान ब्लड बैंक सोहागपुर वाले रहेंगे ! आयोजन समिति ने अधिक से अधिक तादाद में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Tags:
समाचार
.jpg)
