स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में सूर्य नमस्कार एवं स्वदेशी रन का आयोजन
इटारसी । स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में विविध प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा के निर्देशन में संपन्न हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक श्रीमती मोना मिश्रा एवं मयंक मिश्रा द्वारा प्राध्यापकों एवं छात्राओं को सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग अभ्यास कराया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसी क्रम में ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जन-जागरूकता दौड़ में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लेकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग तथा आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को राष्ट्र निर्माण, स्वदेशी चेतना एवं सेवा भाव की ओर प्रेरित करते हैं। स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. मुकेशचन्द्र विष्ट ने कहा कि योग, दौड़ एवं खेल गतिविधियाँ युवाओं को अनुशासन, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नीतू अहिरवार ने कहा कि सेवा कार्य एवं स्वदेशी अभियान छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आत्मनिर्भरता की भावना को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रमों में महाविद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता से संपूर्ण वातावरण प्रेरणादायी एवं राष्ट्रभाव से ओतप्रोत रहा।
प्राचार्य
.jpg)
