नर्मदा पुरम इटारसी तवानगर में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पं. पीयूष शर्मा ने किया शुभारंभ
तवानगर। स्थानीय बढ़ मैदान पर भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ तैराकी संघ के अध्यक्ष पंडित पीयूष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पं. शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए घोषणा की कि तैराकी संघ द्वारा तवानगर के 10 से 14 वर्ष के प्रतिभावान बच्चों को प्रशिक्षित कर राज्य स्तर तक पहुँचाया जाएगा।
प्रतियोगिता में पुरस्कार समिति द्वारा विजेता को ₹21,000 एवं उपविजेता को ₹11,000 की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उद्घाटन मैच चीचा और नर्मदापुरम के बीच खेला गया। कार्यक्रम में श्री तिवारी, सरपंच शिव नारायण धुर्वे ,उपसरपंच रविशंकर पासी, डॉ गणेश पटेल कुलदीप शर्मा और सूरज नोरिया बतौर अतिथि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी खेल प्रमोटर बशारत खान ने प्रेस विज्ञप्ति में दी आयोजन को सफल बनाने में समिति संयोजक शुभम पटेल, पवन, सौरभ और रामसिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
.jpg)
