कवि सरल सक्सेना विवेकानंद सम्मान से किए गए विभूषित
बरेली । कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में मलूकपुर में स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सरस काव्य गोष्ठी एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन राम प्रकाश सिंह 'ओज' के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की। मुख्य अतिथि नवगीतकार रमेश गौतम रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथिगण सुरेश ठाकुर एवं इंद्रदेव त्रिवेदी रहे।
माँ शारदे एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहित्य और अध्यात्म के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सरल कुमार सक्सेना को विवेकानंद सम्मान से विभूषित किया गया सम्मान स्वरूप शॉल एवं स्मृति चिन्ह संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट द्वारा प्रदान किया गया।
काव्य गोष्ठी में कवियों ने स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित अपनी सरस आध्यात्मिक रचनाओं से वातावरण को सुशोभित करते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर राम कुमार अफरोज, डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता, दीपक मुखर्जी 'दीप',पूनम गंगवार, सुभाष रावत 'राहत बरेलवी', रामधनी निर्मल, मनोज सक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, डी.पी.शर्मा निराला, रजत कुमार, लिरिल सिंह एडवोकेट एवं रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट एवं डॉ राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
सचिव
मोबाइल 9837944187
.jpg)
