ad

पुलिस द्वारा इंटरस्टेट गैंग से सिल्वर चमकाने के 37 मामलों का खुलासा



पुलिस द्वारा इंटरस्टेट गैंग से  सिल्वर चमकाने के 37 मामलों का खुलासा

5 लाख की चांदी , केमिकल समेत 1 गिरफ्तार - 1 फ़रार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । 

जिले के नई आबादी पुलिस थाना टीम ने ग्रामीणों के साथ होरहे छल ओर लूट के मामले का खुलासा किया है । 

जिला पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार विभिन्न स्थानो एवं राजस्थान , उत्तर प्रदेश के जिलों एवं मंदसौर क्षेत्र से चांदी चमकाने के बहाने गरीब जनता ग्रामीणों महिलाओं के गहनों से चांदी केमिकल के माध्यम से चुराई गयी चांदी किमती 5 लाख रुपये की जप्त की गयी ।

एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार

घटना के मुताबिक वरुण तिवारी, निरीक्षक थाना प्रभारी नई आबादी के  नेतृत्व में थाना नई आबादी एवं टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए चांदी किमती 5 लाख की बरामद करने में सफलता अर्जित की  है।

पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त घटना का  विवरण इस प्रकार है कि फरियादिया कारीबाई अहिरवार निवासी ग्राम दमदम द्वारा 20 मार्च को  उसके घर के बाहर ग्राम दमदम में एक अज्ञात आरोपी द्वारा चांदी की रकमे चमकाने के बहाने उसके गहनों में से चांदी कम कर दी गयी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 42/2024 धारा 379 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दोरान अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी जो अरनिया निझामुद्दिन गांव के पास मिला जिसे पकड़ा गया एवं पुछताछ के दोरान आरोपी विभिन्न स्थानो के ग्रामीण क्षेत्रो से चांदी की रकमे चमकाने के बहाने केमिकल के माध्यम से चांदी का वजन कम कर चुरा लिया जाता था एवं चांदी चमकाने के समय कुछ चांदी केमिकल में आ जाती थी जो बाद में आरोपीयों द्वारा चांदी को निकाल लिया जाता था उक्त घटना मे आरोपी का एक साथी ओर है जो फरार है।

जप्तशुदा मश्रुका चांदी किमती 05 लाख रुपये एवं चांदी चमकाने के केमिकल एवं वस्तुऐं

पुलिस टीम में

निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी  नई आबादीक्षेत्र , जगदीश ठाकुर,सुनील तोमर, मुकेश गगन राठोर, प्रआर. सुरेश शर्मा रामकृष्ण नागदा, कन्हैयालाल मीणा का ख़ास योगदान रहा।

आरोपी से हुई पूछताछ में  की गयी वारदाते  का खुलासा हुआ है जिनमे

मंदसौर के ग्रामीण क्षेत्र, जावरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, रीवा, ब्यावरा, सतना, आगर, शाजापुर, भवानीमण्डी राजस्थान, झांसी उ0प्र0 आदि स्थानों की जानकारी मिली है ।

🔸गिरफ्तार आरोपी -

मोहम्मद मोजम अली पिता इलियास अली, आयु 36 साल, निवासी- ग्राम चकरामी वसा बरगांव थाना आलमनगर तहसील किशनगंज जिला मधेपुरा बिहार

🔸फ़रार आरोपी बिहार का बताया है जिसके विरुद्ध आपराधिक रिकार्ड दर्ज़ हैं 

मुकेश पिता महेन्द्र झलार निवासी- बरगांव थाना रतबारा जिला मधेपुरा बिहार

🔸01 थाना चोरहटा जिला रीवा अपराध क्र 56/24 धारा 379 भादवी

🔸02 थाना नई आबादी जिला मंदसौर अप क्र 42/24 धारा 379 भादवी अन्य आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जारही है । थाना प्रभारी के मुताबिक इस इंटरस्टेट गैंग में ओर भी लोग शामिल हो सकते हैं ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post