फाग महोत्सव पर हुई साहित्यकारों की होली और कवि सम्मेलन आयोजित
खंडवा।
हिंदू बाल सेवा सदन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा फाग महोत्सव
के साथ ही कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। नगर इकाई महामंत्री हर्षा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति देकर राधाकृष्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया अध्यक्षता तरूण झवर ने की। विशेष अतिथि के रूप में अनिल बाहेती, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे। फाग महोत्सव में फूलों से महिलाओं ने होली खेली एवं आपस में रंग गुलाल लगाकर होली उत्सव की शुरुआत की, इस अवसर पर राधा कृष्ण बने रीमा और दिशा ने राधा कृष्ण रास की आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कविता विश्वकर्मा, जय श्री तिवारी, स्वर्णा ठाकरे, प्रतिमा अरोड़ा मीरा व्यास, सपना झवर, अंजनी शुक्ला, नीतू श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव दीपिका शुक्ला, नंदिनी गांवशिंदे, नीलिमा बजाज अनुराधा सांडले, प्रीति खानपुर, हर्षा शर्मा, राजमाला आर्य, मंगला चौरे अथर्व शुक्ला, सुनील चौरे उपमन्यु, दीपक चक्रे, अनिल बाहेती, सुरेंद्र सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश चौरे, प्रवीण शर्मा, सुनील जैन, नंदनी सावनेर, कमला भद्रावले, माधुरी मालपानी, विदुषी मालपानी ने अपनी रचना प्रस्तुत की।कार्यक्रम का ऊर्जावान संचालन सुनिल चौरे उपमन्यु ने किया।आभार अध्यक्ष राजमाल आर्या ने माना। गरिमामय कार्यक्रम में बडी़ संख्या में साहित्यकार, समाजसेवी, हिंदू बाल सेवा सदन के विधार्थी उपस्थित रहे।