बाबा श्याम के रंगों में रंगा शहर लहराई बाबा की ध्वजा
सिवनी मालवा।
बाबा के रंग में रंगा शहर लहराई बाबा की ध्वजा बाबा श्याम के रंग में रंग गई हर तरफ से श्याम का स्वर गूंज उठा मौका था सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा का श्याम निशान यात्रा निकाली गई बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई खाटू बाबा का वार्षिक महोत्सव आयोजित किया जिसके तहत गाजे बाजे के साथ बाबा का पूजन कर श्याम निशान यात्रा निकाली गई तिलक लगाकर बाबा का निशान हाथ में लहराते हुए जय जयकार लगाते चले गए निशान यात्रा नीचे बाजार से होते हुए नर्मदा पुरम हरदा मुख्य मार्ग पहुंची वहां श्रद्धालुओं ने फूलों से सजे बाबा श्याम के दर्शन किए रास्ते में बाबा श्याम की यात्रा का विभिन्न विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया शहरवासी की ओर से बरसाये फूलों से सड़कों पर पुष्पों की चादर बिछ गई शाम को देवांश गार्डन में बाबा श्याम के कीर्तन मुंबई से आई नम्रता कारवा एवं इटारसी के हार्दिक राठी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई श्याम प्रेमीओ मे हर्ष महेश्वरी रितेश मालवीय राजा तिवारी पंकज सोनी सोनू अग्रवाल मोहन अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।