नवायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय का किया स्वागत
किशोर नगर रहवासी संघ एवं सरयू पारीण ब्राह्मण समाज पहुंचा एसपी ऑफिस
खंडवा।
नवागत तेजतर्रार एसपी मनोज राय ने शनिवार खण्डवा जिले की कमान संभाली। खंडवा पहुंच कर जिले की कमान संभालने पर नवायुक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय का किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी के नेतृत्व एवं सरयू पारीण ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला की उपस्थिति में एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज राय का पुष्प माला पहनकर शाल श्रीफल भेंट किया जा कर स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर एसपी श्री राय जी को पं. प्रेमनारायण तिवारी, पं. संजय शुक्ला, विवेक तिवारी, अशोक ओझा, जमुना प्रसाद पांडे, निर्मल मंगवानी, अशोक कुमार पांडे, सुनील सोमानी, राजू चतुर्वेदी, सोहन मालवीय, आशीष अग्रवाल, विजय मिश्रा आदि सदस्यों व्दारा मिठाई खिलाते हुए स्वागत अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गयी।