युवा प्रकोष्ठ कायस्थ समाज ने भाईदूज पर अपने इष्ट देव श्री चित्रगुप्त जी एवं कलम-दवात का सामूहिक पूजन किया
(सिवनीमालवा)
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सिवनीमालवा में बुधवार 27 मार्च 2024 को सामूहिक रूप से सपरिवार अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी एवम कलम-दवात का पूजन किया गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह आयोजित कर सभी को होली,भाईदूज की बधाई एवम शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री श्री आशीष श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव,नवनियुक्त जिला महामंत्री श्री भानु श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित हुए।सिवनीमालवा टीम के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात रही की जिला महामंत्री की घोषणा यहां(सिवनीमालवा) में की गई। जिसकी सभी सदस्यों ने प्रशंसा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सर्वप्रथम भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना, हवन, आरती पंडित रामशंकर दुबे द्वारा पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर करायी गयी। नर्मदापुरम से पधारे अतिथिगण एवम स्थानीय सामाजिक बन्धुओं ने पूजन- अर्चन के इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर अपने इष्ट देव चित्रगुप्त की पूजन-अर्चना की। इसके उपरांत जिला नर्मदापुरम से पधारे अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवम कायस्थों की पहचान कलम, श्रीफल देकर किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने नगर कार्यकारिणी की उपस्थिति देखकर कहा कि हम इसी तरह एकजुट होकर सेवा कार्य करें। समाज को आगे बढ़ाने, नई दिशा देने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। नई पीढ़ी, युवाओं को आगे बढ़ाकर समाज को मजबूती प्रदान करें । सामुहिक पूजन के इस कार्यक्रम में नगर कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ कायस्थ समाज पदाधिकारी गण संरक्षक विनय खरे,जिला उपाध्यक्ष उमेश गौड़, नगर अध्यक्ष दीपक गौड़, सचिव पंकज वर्मा, नीलेश श्रीवास्तव,लाल बहाददुर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, महामंत्री नगर कार्यकारिणी राकेश(बब्लू)श्रीवास्तव, रवि खरे,सहित वरिष्ठ पुरुष, महिलाएं श्रीमती मिथलेश गौड़, श्रीमति रजनी, गौड़, श्रीमती सरला श्रीवास्तव, श्रीमती गीतांजली गौड़, श्रीमती प्रिया वर्मा,शीतल श्रीवास्तव,श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति गौड़,पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव, खुशबू श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता श्रीवास्तव, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति वर्मा आदि सभी महिलाएं, पुरूष कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।