ad

बुन्देलखण्ड विश्वकोश के संरक्षक पं हरिवष्णु अवस्थी जी बुन्देली विभूति सम्मान से सम्मानित


 

बुन्देलखण्ड विश्वकोश के संरक्षक पं हरिवष्णु अवस्थी जी बुन्देली विभूति सम्मान से सम्मानित                        

सागर। 

बुन्देलखण्ड विश्वकोश योजना समिति की आवश्यक बैठक टीकमगढ़ में जिला प्रभारी एवं पदाधिकारियों के साथ श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी जी के परामर्श एवं एडवोकेट श्री अजीत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ सरोज गुप्ता ने की। नगर के साहित्यकारों कवियों लेखकों ने बुन्देलखण्ड के इनसाइक्लोपीडिया के प्रकाशन व वेबसाइट में सामग्री अपलोड करने तन मन धन से सहयोग देने का वचन दिया। इस अवसर पर वीरेंद्र केशव साहित्य परिषद के संरक्षक इतिहासवेत्ता श्री हरिविष्णु अवस्थी ने अपनी लायब्रेरी से बुन्देली और बुन्देलखण्ड पर बरिष्ठ कवियों की प्रकाशित पुस्तकें भेट कर बुन्देलखण्ड की  साहित्यिक संपदा भेंट की जो आगामी समय में नयी पीढी के लिए शोधकर्ताओं के लिए संजीवनी के रूप में सावित होगी।

नव बुन्देलखण्ड सृजन एवं जनकल्याण समिति सागर द्वारा वयोवृद्ध साहित्यकार कवि लेखक आदर्श शिक्षक श्री हरिविष्णु अवस्थी जी का फूल माला पहनाकर बुन्देली विभूति अलंकरण से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री प्रभु दयाल श्रीवास्तव पीयूष,डॉ हरिमोहन गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी जी, भानसिह,हरदीन सिंह, श्री पूरन चंद गुप्ता श्री गुलाब सिंह यादव भाऊ श्रीमती राम किशोरी , श्रीमती राजकुमारी गुप्ता आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से तथा बुन्देलखण्ड विश्वकोश के प्रकाशन हेतु बहुमूल्य सम्मति देकर आयोजन को सफल बनाया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post