विपिन पवार को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया गया
भोपाल । दिनांक 24 अप्रैल को भोपाल में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ, वृंदावन धाम, मथुरा (उत्तरप्रदेश) के वार्षिक दीक्षांत समारोह में सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादक , प्रखर वक्ता, मध्य रेलवे मुंबई के पूर्व उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं भारत सरकार, रेल मंत्रालय के निदेशक (राजभाषा), नई दिल्ली श्री विपिन पवार को विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान से अलंकृत किया गया। उल्लेखनीय है कि इस सम्मान को मानद पी एचडी /डॉक्टरेट के समकक्ष माना जाता है। श्री विपिन पवार मूलत: इटारसी के हैं एवं उनका जन्म एवं शिक्षा- दीक्षा इटारसी में ही हुई है। इटारसी में ही उन्होंने हिंदी पढ़ाने के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया है। उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें से पीली रोशनी का समंदर शीर्षक से प्रकाशित कहानी संग्रह विशेष रूप से चर्चित हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर देश की अनेक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है।