ad

सनाढ्य सभा की बैठक में निर्णय, बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाए


 

सनाढ्य सभा की बैठक में निर्णय, बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाए

इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा की मासिक बैठक एल के जी कालोनी में स्थित सचिव घनश्याम शर्मा के आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ सदस्य सी के शर्मा ने की।

इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रेरक गीत से बैठक आरंभ हुई ।

माह में जन्मदिवस वाले सदस्यों विजय शर्मा अरुण शर्मा कमलेश शर्मा विनय मिश्रा को जन्म दिवस की बधाई दी गई।

 सभा के सचिव घनश्याम शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ के चलते सभा के सदस्यों ने शर्मा दंपति को बधाई दी ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 जून के उपरांत जिला सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा के नेतृत्व में चाणक्य चौक स्थापना कार्य को गति दी जाए।  आगामी जून माह में समाज के कक्षा5वीं,8 वीं, 10वीं 12वीं  बोर्ड परीक्षाएं  75% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाए।  समाज के जो बच्चे कर्मकांड के क्षेत्र में भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं उनकी सूची बनाई जावे। 

बैठक में कृष्ण कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में समाज की व्योवृद्ध  सदस्या श्रीमती रामेति मिश्रा का स्वागत किया गया।

सभा के अंत में समाज के परिजनों श्रीमती उर्मिला शर्मा, हरि तिवारी , श्रीमती गोपी दुबे एवं पूर्व विधायक विजय दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार घनश्याम शर्मा ने माना।

 बैठक में पवन दुबे मुकेश मिश्रा शिवनारायण बुधौलिया जुगल किशोर शर्मा मुकेश पाराशर अनुरुद्ध चंसौरिया  सुनील दत्त मिश्रा अशोक ढिमोले प्रशांत चौबे कृष्ण कुमार शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा राजेश तिवारी विनय मिश्रा सुनील उपाध्याय आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post