ad

मां का संस्कार और प्यार जीवन की अमूल्य निधि है , इसका सम्मान कर प्रगति पथ पर बढ़ें - साइंटिस्ट डॉ अनुरेखा जैन



मां का संस्कार और प्यार जीवन की अमूल्य निधि  है , इसका सम्मान कर प्रगति पथ पर बढ़ें - साइंटिस्ट डॉ अनुरेखा जैन 

विबोध स्कूल में "मदर्स डे सेलिब्रेशन" मनाया

( युवा प्रवर्तक न्यूज़ )

मंदसौर । सच तो यह है कि मां हमारी सुपर स्टार होती है , मां का त्याग ओर वात्सल्य व्यक्ति के जीवन में प्रगति का आधार बनता है , हमारी जिम्मेदारी है कि माता के संस्कार और प्यार की एमी निधि को आधार बना कर जीवन पथ पर अग्रसर हों यह कहना है साइंटिस्ट एवं समाजसेवा में अग्रणी श्रीमती डॉ अनुरेखा जैन का ।

आप अभिनंदनगर स्थित विबोध प्रीस्कूल में " मदर्स डे " सेलिब्रेशन कार्यक्रम संबोधित कर रही थीं ।

इस अवसर पर विबोध समर कैम्प का रंगारंग समापन भी हुआ ।

अपना घर  संस्थापक - संचालक श्री राव विजयसिंह , सीनियर चिकित्सक श्रीमती डॉ श्वेता पांडेय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे ।

श्रीमती डॉ अनुरेखा जैन ने कहा बच्चों की सही और अच्छी परवरिश में माता की सबसे अहम भूमिका होती है , स्कूल में तो शिक्षा मिलती है पर भविष्य का निर्माण माता के अनुशासन , संस्कार , परम्परा से ही होता है । मां ख़ुद भूखी रहकर अपनी संतान को पोषित करने में मातृत्व भाव अनुभव करती है । 

आपने सदन में उपस्थित महिलाओं , अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के अच्छे विकास के लिए घर परिवार के छोटे छोटे कामों में भी उनका सहयोग लें भागीदार बनाएं यह उनके जीवन में हमेशा संबल होगा । 

हर परिस्थितियों के अनुसार ढलने में मददगार होगा । आधुनिकता ही सबकुछ नहीं नैतिक मूल्यों के साथ सामाजिकता ज़रूरी है ।

श्रीमती डॉ अनुरेखा जैन ने इस अवसर पर कविता भी प्रस्तुत की ।

अपना घर संस्थापक - संचालक श्री राव विजयसिंह ने कहा हर बच्चे में प्रतिभा होती है , उसे निखारने में मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आरंभिक शिक्षा के साथ समर कैम्प जैसी एक्टिविटी लाभदायक सिद्ध होती है ।

सीनियर डॉक्टर एवं एसआरएम हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ श्वेता पांडेय ने  मदर्स डे पर बधाई देते हुए कहा कि परिवार की धूरी मां के ही इर्दगिर्द होती है , माता का त्याग और समर्पण अतुलनीय है और यह शाश्वत है इसका मूल्य समाज को भी समझना होगा , माता का सम्मान स्वयं का सम्मान है । 

श्रीमती डॉ पांडेय ने कहा कि समर कैम्प के माध्यम से रुचि अनुसार प्रतिभा प्रदर्शन करने और सीखने का मौका मिलता है । आज विबोध में बच्चों की प्रस्तुतियां शानदार रही । आपने सबको बधाई दी ।

इस अवसर पर विबोध स्कूल  एवं समर कैम्प के प्रतिभागियों ने नृत्य , गायन ,वादन के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां कर सराहना प्राप्त की ।

समर कैम्प में चेस , कैलिग्राफी , प्रोजेक्ट मेकिंग , फॉनिक्स , आर्ट एंड क्रॉफ्ट , संगीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया । विशेषज्ञ कलाकारों ने 25 दिनों तक प्रशिक्षण दिया ।

आरंभ में अतिथियों ने मदर्स डे पर आयोजित महिलाओं की एक्टिविटी प्रदर्शनी एवं समर कैम्प प्रतिभागियों की क्रिएटिविटी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और सराहा ।

विबोध स्कूल संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया । प्रिंसिपल श्रुति बटवाल ने विबोध स्कूल गतिविधियों तथा आगामी लक्ष्य की जानकारी दी ।

मदर्स डे पर महिलाओं की एक्टिविटी के विजेताओं एवं समर कैम्प प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया । कार्यक्रम संचालन दीप्ति जागरी ने किया आभार श्रीमती रीना सोनी ने व्यक्त किया ।

 इस अवसर पर शतरंज सम्राट संपादक नंदकिशोर जोशी , उद्योगपति प्रदीप बंसल , धर्मेंद्र सिंह रानेरा , डॉ किशोर शर्मा , संगीतकार चेतन व्यास , कोरियोग्राफर सोनाली भारद्वाज , उमा खुतवाल , माही भावसार , गौरव सोनी , विक्रम सिंह सिसोदिया , नीतू तंवर , शशि अग्रवाल भूमि राठौर निशा पाटिल मीना गहलोत , एवं गणमान्य जन उपस्थित थे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post