ad

भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 07 जुलाई रविवार को


 भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 07 जुलाई रविवार को

हरदा । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर, नरसिंह वार्ड से दिनांक 07 जुलाई रविवार को बहुत धूमधाम से निकाली जाएगी, इस हेतु  श्री जगन्नाथ मंदिर, नरसिंह वार्ड में रथयात्रा के प्रणेता स्व. पंडित श्री किरण जी दुबे को श्रंद्धाजलि देने के पश्चात पंडित श्री अनमोल जी दुबे के सानिध्य में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें रथयात्रा महोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए रथयात्रा समिति के अध्यक्ष पूर्व कृषि मंत्री श्री कमलजी पटेल के निर्देशानुसार विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया एवं निर्णय लेकर समिति के सदस्यों को विभिन्न प्रभार सौंपे गए,, रथ यात्रा मंदिर से निकलकर घंटाघर चौराहा, चांडक चौराहा, टांक चौराहा जैसानी चौक गढीपूरा और नारमदेव धर्मशाला होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी, तत्पश्चात भगवान की संगीतमय आरती होगी और प्रसाद वितरण किया जावेगा, रथ यात्रा उत्सव समिति ने शहर और आसपास के गांवों के सभी धर्मप्रेमी लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रथयात्रा महोत्सव को सफल बनाएं , मीटिंग में  देवीसिंह सांखला, जयकृष्ण चांडक,  पार्षद प्रदीप सोनी, सुयोग सोनी, कन्हैयालाल कुशवाह, संजय तापड़िया, उमेश तापडिया, सचिन उपाध्याय, गणेश चंद्रवंशी और समिति के अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post