8 अगस्त को भगवान श्री झूलेलाल जी की 108 दीपों से होगी महाआरती
खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झुलेलाल मंदिर में चालिहा पर्व सिंधी समाज द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रध्दा पूर्वक मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों के विशेष सहयोग से गुरूवार 8 अगस्त सायं 7 बजे बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास उदासी की मौजूदगी में भगवान श्री झूलेलाल जी की 108 दीपों से महाआरती का आयोजन किया जाएगा। श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के निरज फतवानी, मोहित मनवानी, गोटू लालवानी, मुरली डोडानी, रोहित वाधवानी, दीपक सबनानी आदि सदस्यों द्वारा समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में महाआरती का लाभ लेने की अपील की गई है।
Tags:
समाचार