भारी बारिश में भी ऐतिहासिक रूप से सफल रहा मेगा स्वास्थ्य शिविर बोले विधायक डा शर्मा
विराट निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 723 मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की जांच
342 ने कराई हड्डियों में केल्शियम घनत्व की निःशुल्क जांच बी एम डी मशीन से, 325 ने कराए विभिन्न निःशुल्क ब्लड टेस्ट
करीब 20 हजार की निःशुल्क दवाएं हुईं वितरित
इटारसी।अग्रवाल समाज इटारसी की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी द्वारा 22 वर्षों से संचालित श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के तत्वावधान में आयोजित पारंपरिक और पूरी तरह निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन 28 जुलाई 2024, रविवार को प्रातः 9:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक श्री अग्रवाल भवन, अग्रसेन चौक, सब्जी मंडी इटारसी में किया गया। उक्त जानकारी मंडल प्रवक्ता एवं सहसचिव संजय शिल्पी ने दी शिविर में 723 मरीजों की उच्च स्तरीय जांच विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। 342 मरीजों की हाड़ियों में केल्शियम के घनत्व की निःशुल्क जांच दो बी एम डी मशीनों से की गई। 325 मरीजों की विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट जैसे लिपिड प्रोफाइल,थायराइड, सी बी सी,आर ए फैक्टर, यूरिक एसिड,विटामिन डी,ब्लड शुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई।प्रारंभ में शिविर प्रभारी - डॉ. पी. डी. अग्रवाल (प्रभारी चिकित्सक-श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी), मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद अग्रवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, शिविर संयोजक रवि अग्रवाल,सह संयोजक संजय शिल्पी,हरीश अग्रवाल,डा ताबिश अरोरा, डा उमंग अग्रवाल, डा अभिषेक अग्रवाल डा कोकिला अग्रवाल, डा मनन अग्रवाल,आदि ने श्री अग्रसेन जी की पूजन कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शिविर में डॉक्टर्स द्वारा लिखी गईं करीब 20 हजार मूल्य की सभी दवाइयाँ,इंजेक्शन निःशुल्क प्रदान की गईं एवं डॉक्टर द्वारा लिखे गए सभी ब्लड टेस्ट भी निःशुल्क कराये गए। (जैसे-लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, थायराइड, ब्लड शुगर, R.A. फैक्टर, यूरिक एसिड आदि)। शिविर में हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन (एम. डी.), शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गले के रोग, दंत रोग,हार्ट, बी.पी., शुगर, थायराइड व सभी तरह के मौसमी रोगों जैसे सर्दी,खांसी,बुखार आदि से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच की गई। हड्डियों में केल्शियम के घनत्व की जांच (BMD), दो मशीनों द्वारा निःशुल्क की गई । सामान्यतः यह जांच प्रमुख शहरो में 1500/- रुपए में होती है, जो निःशुल्क की गई। करीब 28 हजार में होने वाले सभी मरीजों के कुल ब्लड टेस्ट भी पूरी तरह निःशुल्क किए गए। बी पी, हाइपर टेंशन,शुगर की जांच भी निःशुल्क हुई। विशेषज्ञ चिकित्सक जो प्रमुख रूप से उपलब्ध रहे उनमें डॉ. उमंग अग्रवाल,अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त, एम. एस. आर्थो, एफ.आई.ए.ए.एस.एफ.आई.एस.एम. हड्डी, लिगामेंट व जोड़ विशेषज्ञ, आर्थोस्कोपी व आर्थो प्लास्टी सुपर स्पेशलिस्ट, डॉ. ताबिश अरोरा
एम.डी. मेडिसिन,जनरल फिजिशियन एंड स्पेशलिस्ट इन क्रिटिकल केयर, डॉ. आर.बी. अग्रवाल नैत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ. अभिषेक अग्रवाल एम.डी., बाल/शिशुरोग विशेषज्ञ व नवजात स्पेशलिस्ट,डॉ. पूनम गोयल अग्रवाल एम.एस. (ENT) नाक-कान-गला व कैंसर रोग विशेषज्ञ,डॉ. मनन अग्रवाल एम.डी.एस., मुख व दंत रोग विशेषज्ञ,
डॉ. खुशबू अग्रवाल,एम डी पैथोलॉजी,डॉ. श्रीमती कोकिला अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा संबंधित मरीजों की जांच की गई। शिविर में पूरे समय मरीजों हेतु आरामदायक बैठक व्यवस्था के साथ ही शुद्ध पेय जल,चाय की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम का समापन विधायक डा सीतासरन शर्मा के मुख्य अतिथि में हुआ।आयोजकों की तरफ से शिविर संयोजक रवि अग्रवाल (जगदंबा मेडिकल),गुलाबचंद अग्रवाल अध्यक्ष तरूण अग्रवाल मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,सतीश सांवरिया,दीपक एच अग्रवाल,अतुल अग्रवाल उपाध्यक्ष द्वय, मंडल प्रवक्ता,सहसचिव व सहसंयोजक संजय शिल्पी, सह संयोजक गण हरीश अग्रवाल,प्रियंक गोयल,कामेश अग्रवाल (मोनू) ने डा शर्मा ओर उपस्थित सभी डॉक्टर्स का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। डा शर्मा ने सभी सेवा भावी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और आयोजक तरुण अग्रवाल मंडल की सेवा भावना की तारीफ करते हुए कहा कि भारी बारिश में 700 से अधिक मरीजों की भागीदारी से यह मेगा स्वास्थ शिविर ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।
शिविर को सफल बनाने में दवा वितरण समिति सदस्य अखिलेश अग्रवाल, कामेश अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल तो वहीं पंजीयन समिति में ममता अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, सपना अग्रवाल, डोली अग्रवाल, नैन्सी अग्रवाल, रीता अग्रवाल का सहयोग रहा। डॉक्टर्स कंसल्टेशन समिति में अनुराग अग्रवाल, पेथोलॉजी टेस्ट समिति में प्रदीप अग्रवाल, प्रचार-प्रसार समिति सदस्य प्रियंक गोयल,रंजीत अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,मुख्य स्वास्थ्य शिविर समिति के प्रमुख सदस्य सुरेन्द्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, दीपक जीवनलाल अग्रवाल , सुदर्शन अग्रवाल,मनीष अग्रवाल (ओम चाचा), निर्मल अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। *द्वारा संजय शिल्पी,प्रवक्ता,तरुण अग्रवाल मंडल,इटारसी।*