झूलण सेवा समिति की नव निर्वाचित कार्यकारिणी बनी
इटारसी । सर्वसम्मति से झूलण सेवा समिति का अध्यक्ष वासुदेव ( वासु ) खुरानी को बनाया गया है जबकि सचिव का दायित्व अजय लालवानी ( लाल्स ) को दिया गया है।। इनके अलावा ऐसी होगी सर्वसम्मति से बनी नव निर्वाचित कार्यकारिणी -
अध्यक्ष- वासुदेव वासु खुरानी , सचिव - अजय लालवानी लाल्स , कोषाध्यक्ष - गंगाराम बिजलानी , सहकोषाध्यक्ष - नंदलाल देवानी , उपाध्यक्ष- सुधीर देवानी पप्पू , ,मुकेश खुरानी लक्की गुरयानी , सहसचिव- विशाल गंगलानी , रोहित दरयानी तथा प्रवक्ता - सौरभ शिवनानी को बनाया गया है।
उक्त जानकारी झूलण सेवा समिति के संस्थापक सदस्य गोविंद राम गोमा खिलवानी जी गोपाल सिधवानी जी ने प्रदान की
Tags:
समाचार
.jpg)
