प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बधाई के पात्र है : भारतीय न्याय संहिता मील का पत्थर साबित होगी यह नया कानून न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण होगा-- पंकज चौरे
सदन में उपस्थित सैकड़ो नागरिकों महिलाओं और युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए बार-बार तालियां बजाई
इटारसी दिनांक 01/07/24
सोमवार को थाना इटारसी पुलिस द्वारा नवनिर्मित पुलिस सभा कक्ष में नवीन भारतीय न्याय सहिंता के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के सब प्रयासों का परिणाम है कि देश को भारतीय न्याय संहिता प्राप्त हो गई इससे न्याय भी जल्दी मिलेगा और न्याय सुलभ भी होगा। अतिरिक्त लोक अभियोजन हरिशंकर यादव ने कानून की धाराओं का उल्लेख किया और हर स्तर पर यह प्रमाणित किया कि नया कानून कारगर सिद्ध होगा। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान ने संगोष्ठी की आयोजन की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार में बहुत सोच समझकर यह कानून संसद में पारित कराया है जो 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है सभी को नई धाराओं का ज्ञान हो एवं अपने अधिकारों की जानकारी मिले इस हेतु यह संगोष्ठी आयोजित है।
नर्मदा पुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून देश ने एक दिन में पारित नहीं किया है लगभग 3:30 वर्ष इस नए कानून को लाने के पीछे मंथन किया गया है जिसमें न्यायपालिका एवं नागरिकों से सुझाव आने के बाद विधि के ज्ञाताओं की उच्च स्तरीय समिति ने इस पर निर्णय लिया है जो बाद में संसद में कानून बना ।कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ,तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी , कोर्ट से अतिरिक्त अभियोजन अधिकारी हरिशंकर यादव, अतिरिक्त लोक अभियोजक राजीव शुक्ला , इटारसी बार एसोशियन के अध्यक्ष श्री संतोष गुरयानी ,वार एसोशियन सचिव पारस जैन ,वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक जैन,एसडीओपी श्री महेंद्र सिंह चौहान,नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे,नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत महिला बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , छात्र गण, पार्षदगण,पूर्व पार्षदगण ,विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी गण, पत्रकार गण संख्या 250 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। आभार प्रदर्शन थाना प्रभारी गौरव बुंदेला द्वारा किया गया।