खण्डवा के रक्तमित्र शैलू मंडलोई महादेव सेवा फाउंडेशन आसनसोल पश्चिम बंगाल व्दारा हुए सम्मानित
खंडवा। जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा के संस्थापक अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई को महादेव सेवा फाउंडेशन आसनसोल पश्चिम बंगाल व्दारा शाल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह् भेटकर सम्मानित किया गया है। संस्था महिला विंग अध्यक्ष संगीता एकले ने बताया कि महादेव सेवा फाउंडेशन आसनसोल वेस्ट बंगाल द्वारा 28 जुलाई रविवार को एक राष्ट्रीय सम्मान समाहरोह का आयोजन सिंघानिया भवन आसनसोल में भूली ब्लड डोनर्स, रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया, रक्तमित्र धनबाद के सहयोग से किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश खण्डवा की संस्था जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खण्डवा के संस्थापक, अध्यक्ष को रक्तदान की सेवाओं के लिए अतिथि के रूप में आमंत्रित कर पुष्प गुच्छ, शाल स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में भारत देश के विभिन्न राज्यो से आये हुए समाजसेवियों को भी उनकी समाजहित की सेवाओ के लिए सम्मानित किया। इस सम्मान पर श्री मंडलोई को संस्था की महिला विंग अध्यक्ष संगीता एकले, हरदा टीम के संचालक रक्तमित्र परमानंद बघेल, रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़, रक्तमित्र शैलेन्द्र सिंह राजपूत सहित संस्था के सभी सदस्यों ने बधाई दी है।