अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर । 30 जुलाई 2024 मंगलवार तीन बजकर त्रीस मीनीट पर फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. वी शर्मा विशाखापत्तनम से उपस्थित थे, अतिथि विशेष डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। सरस्वती वंदना श्रीमती लता चौहान द्वारा ।गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत परिचय संस्था प्रमुख डॉ. शैलेष वाणिया शैल ने दीया पुष्प वर्षों प्रीति परमार प्रीते द्वारा मंच शोभा अभिवृद्धि की कुल 21 कवियों ने हिस्सा लिया व्हाट्सएप ग्रुप में 512 की भीड़ जुटी हुई थी संस्था के अध्यक्ष डॉ. शैलेश वाणिया शैल द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित किया गया आभार दर्शन किरण चोनकर दीवानी ने किया गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों से कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया पांच बजे राष्ट्रीय गान स्कुल के बच्चों ने किया प्रमाणपत्र तैयार किया निलेश राठोड नील जी ने भारत माता की जय नाद से विदाई ली ।