चन्द्रशेखर आजाद को दी काव्यात्मक श्रद्धांजलि
इटारसी। स्थानीय श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार टी आर चोलकर ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध में भाग ले चुके क्षेत्र के सेवानिवृत्त सैनिक अरुण पटेल मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और चंद्रशेखर आजाद के तेलचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् कार्यक्रम के संयोजक गीतकार गुलाब भूमरकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत् की। काव्य गोष्ठी में आमंत्रित साहित्यकार रामकिशोर नाविक, बृजकिशोर पटेल, कमल पटेल, मदन बड़कुर तन्हाई, तरुण तिवारी तरु, विनय चौरे, अविनेश चंद्रवंशी, रूपेंद्र गौर, जगदीश डबरया झाँसी, राधा मैना, रवि मेहरा, चंद्रशेखर साखरकर, मोहम्मद अफाक, प्रवीण कुमार शर्मा, अरविंद त्रिपाठी नरसिंहपुर, माखनलाल नागेश निर्मोही, स्वर्णलता नामदेव, सुनील जनोरिया ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सैनिक अरुण पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके मन पर अमिट छाप छोड़ी है । कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन तरुण तिवारी तरु ने किया। आभार प्रदर्शन युवा पत्र लेखक मंच के अध्यक्ष राजेश दुबे ने किया।
.jpg)
