भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा पिलखुवा के तत्वाधान में विशाल कावड़ सेवा शिविर आयोजित हुआ
पिलखुवा । N. H हाईवे पर भारत विकास परिषद सृष्टि शाखा द्वारा भोलो की सेवा में कावड़ सेवा शिविर का आयोजन रामा वस्त्र उद्योग पर भव्य रूप से किया गया ।इस भव्य शिवर की संयोजिका सुधा गर्ग जी रही भगवान भोलेनाथ बाबा पर जलाभिषेक श्रावण मास के पावन पर्व पर कावरियों द्वारा किया जाता है और वे जलाअभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते है ।इस पवित्र यात्रा में भोलों को कोई असुविधा न हो जगह जगह शिविरों का आयोजन होता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सृष्टि शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग से शिविर का आयोजन कर सभी सदस्यों ने पुण्य कर भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया । इस विशाल शिविर में शाखा संरक्षक व वरिष्ठ कवि अशोक गोयल, मार्गदर्शक व जिला महिला प्रमुख बीना गोयल, अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव अलका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल, महिला संयोजिका हिमानी बंसल, सुधा गर्ग, शालिनी अग्रवाल ,श्वेता बंसल, कुसुम लता गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग ,सुरेश गर्ग, कुसुम गर्ग ,निमिषा गर्ग ,सर्वेश शर्मा, प्रियंका कंसल,रितू मित्तल की उपस्थिति रही।