ककस परिवार व्दारा गीत और काव्य की जुगलबंदी कर मनाया गौरव दिवस
खंडवा।। कवि कला संगम ककस परिवार व्दारा पार्श्व गायक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार खण्डवे वाले का जन्मदिन गौरव दिवस गुरूवार को रामेश्वर रोड स्थित उपमन्यु निवास में गीत और काव्य की जुगलबंदी कर मनाया गया था। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि गौरव दिवस पर नगर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जगदीशचंद चौरे, विशेष अतिथि जयश्री तिवारी, रंजना जोशी एवं वर्षा उपाध्याय उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र जैन ने की। ककस परिवार के साहित्यकारों सभी अतिथियों ने आज के कार्यक्रम को उत्कृष्ट एवं गौरवशाली बताया। डां जगदीशचंद्र चौरे, देवेन्द जैन ने भी गीतों छंदों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर ककस संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु ने कहा कि यह संस्था नवीन गायक, कवि, साहित्यकार, कलाकार, प्रतिभाओं को मंच देती है। इस अवसर पर उपमन्यु ने किशोर दा का गीत जिंदगी तो बेवफा है साथ ले जाएगी...सुना कर आंखों में अश्रु ला दिए। वही सन्तोष चौरे चुभन ने चिंता जताई कि यह देखा जा रहा हैं कि हम स्थानीय साहित्यकारों को ऐसे कार्यक्रमों से दूर रखा जाता है, लेकिन धन्य है उपमन्यु की ककस ने आज स्थानीय कवियों को सुअवसर प्रदान कर गौरव दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने शानदार काव्यपाठ किया। जसवाड़ी से आए लोक भाषा निमाड़ी के चांद खा ने गणेश वंदना प्रस्तुति की वही हास्य गीतों से उपस्थितों को खूब गुदगुदाया। उनकी मधुर आवाज में गीत स्वमेव ही ऊंचाई धारण कर लेते है। जयश्री तिवारी ने शहर खण्डवा अपना है में खाण्डव वन से लेकर रामेश्वर कुंड को अपनी कविता में सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किया। रंजना जोशी, कविता विश्वकर्मा, दीपक चाकरे, सत्यनारायण चौहान, कविता जाटव, भूपेंद्र मौर्य, निर्मल मंगवानी, शुभम देवड़ा, तारकेश्वर चौरे, नितिन बिवाल, वर्षा उपाध्याय, नन्दिनी गांवशिन्दे ने गीत एवं कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम को सचमुच स्तरीय बना दिया। कार्यक्रम का पच्चीस साहित्यकार, कवि, गायकों के साथ उपस्थित श्रोताओ ने भी खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का शानदार हास्य पूर्ण संचालन उपमन्यु ने एवं उपस्थितों का आभार सभी ने किशोर दा के गीत अरे दीवानों मुझे पहचानों मैं हूं डॉन को गाकर माना।